April 25, 2024

बच्चों के शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए योजनाबद्ध तरीके से करें कार्य : उपायुक्त

Palwal/Alive News : उपायुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि सक्षम हरियाणा योजना के तहत जिला के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों का शिक्षा का स्तर बेहतर बनाया जाए। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी योजनाबद्ध तरीके कार्य करें तथा प्रत्येक ब्लॉक व स्कूल स्तर पर इसकी अच्छी प्रकार से मानीटरिंग होनी चाहिए। सैट परीक्षा में जिला के सभी ब्लॉक की राज्य स्तर पर बेहतर रैकिंग आए, इसके लिए सभी अधिकारी व अध्यापक अभी से बच्चों के शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए मेहनत शुरू कर दें।

उपायुक्त सोमवार को कैंप कार्यालय में सक्षम योजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की वजह से काफी दिन स्कूल बंद रहे हैं, लेकिन अब स्कूल खुल चुके हैं, इसलिए सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्कूलों में अध्यापक प्रत्येक बच्चे की परफोरमेंश पर ध्यान दें। प्रतिदिन उनका होमवर्क चेक किया जाए। सक्षम योजना के तहत विभिन्न पैरामीटर निर्धारित किए गए हैं। इन पैरामीटर के हिसाब से बच्चों की तैयारी करवाए जाए। सभी स्कूलों व ब्लाक स्तर पर जब मेहनत की जाएगी तो इसके परिणाम भी बेहतर आएंगे और जिला की रैकिंग भी अच्छी बनेगी। इस अवसर पर एसडीएम पलवल वैशाली सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गौतम कुमार, सीएमजीजीए अरविंद कुमार व सभी खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।