April 19, 2024

गन्ना उत्पादक किसान अनुदान के लिए 15 जनवरी तक करे आवेदन :कुलदीप तेवतिया

Palwal/Alive News : सहायक गन्ना विकास अधिकारी कुलदीप तेवतिया ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा किसानों को गन्ना पर प्रौद्योगिकी मिशन स्कीम के तहत वर्ष 2021-22 में गन्ना घटक में मशीनीकरण को बढावा देना मद के अन्तर्गत (गन्ना पत्ती हटाने वाला लघु गन्ना हार्वेस्टर) कृषि यन्त्रो के आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस मद में अनुदान लेने के लिए इच्छुक किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाईट www.agriharyana.org में एग्री स्कीम गवर्नेंस लिंक पर अपना आवेदन 15 जनवरी 2022 तक कर सकते है। योजना की विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश विभाग की वैवसाईट www.agriharyana.org पर उपलब्ध है।

कुलदीप तेवतिया ने जिला के गन्ना उत्पादक सभी किसानों से कहा कि वे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा चलाई जा रही स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए असावटा रोड स्थित सहायक गन्ना विकास अधिकारी पलवल के कार्यालय मे संपर्क कर सकते है।