April 20, 2024

निगम कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए आगे आई साईधाम सोसाइटी

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के तिगांव रोड स्थित शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी ने नगर निगम के कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साईधाम ने गरीमा मित्तल, कमिश्नर नगर निगम को 3500 मास्क, 1000 होम्योपेथिक की इम्यूनिटी बूसटर दवाई दी गई। इस अवसर पर बीनू शर्मा प्रिसिंपल शिरडी साई बाबा स्कूल, देवेश गुप्ता, विकास मल्होत्रा, विकास राय, इन्दरजीत, जय त्रिपाठी मौजूद रहे।

महामारी की इस कठिन परिस्थिति में कई कोविड संक्रमितम परिवारों की साईधाम मदद कर रहा है। उनको दिन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रतिदिन 300-400 मरीजों के घर भोजन पहुंचा रही है। प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। सरकार द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें। कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए साई धाम ने भोजन की सेवा शुरु की है। भोजन के पैकेट में दाल, चावल, सब्जी जैसी जरूरी और पौष्टिक चीजें शामिल की गई हैं।

कोविड मरीज जब तक स्वस्थ न हो जाएं तब भोजन मंगवा सकते है। साईधाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि साई धाम हमेशा से ही लोगों की सहायता करता आ रहा है और करता रहेगा। इस कार्य में शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी के स्टाफ मेंम्बर प्रिसिंपल बीनू शर्मा, विकास मल्होत्रा, सीमा गुलाटी, एस एस वर्मा, महावीर शस्त्री, विकास राय, जय त्रिपाठी, विनोद शर्मा, जयदेव सिंह, भोला प्रसाद, जगदीश कपूर, विक्रांत वर्मा, इन्दरजीत, गौरव, विकास आदि तथा कीचन स्टाफ इस नेक कार्य में अपना अमूल्य सहयोग दे रहे हैं। ​इस कार्य का समन्वय साई धाम सेवक देवेश गुप्ता जी ने किया।