March 29, 2024

पी.पी. कॉन्वेंट स्कूल में विद्यार्थियों ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

Faridabad/Alive News : डबुआ कॉलोनी स्थित पी.पी. कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस उमंग, उत्साह व जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षक बनकर अपने साथियों को पढ़ाया। साथ ही स्कूल में कई संस्कृति कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ़. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया और उनके जीवन से प्रेरणा ली और विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को उपहार भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने कहा कि शिक्षक किसी भी समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शिक्षक के अभाव में विद्यार्थी अपना संपूर्ण विकास नही कर सकते है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पी. पी. कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल विमल कुमार ने कहा कि शिक्षक में संपूर्ण ज्ञान होना चाहिए, ताकि वह छात्रों के प्रत्येक प्रश्नों का सटीक उत्तर दे सके। शिक्षक द्वारा दिया गया ज्ञान ही छात्र के लिए सर्वोपरि होता है। इस अवसर पर छात्रों ने अपने भविष्य के गाइड और सलाहकार होने के लिए अपने शिक्षकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।