March 28, 2024

स्वास्थ्य केंद्र में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

Palwal/Alive News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अतुल चौधरी की देखरेख में पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में नीम, जामुन, पीपल, गिलोय, तुलसी, गुड़हल, अमरूद और घृतकुमारी आदि के 20 पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर डॉ पंकज राज ने कहा कि पौधे लगाना पुण्य का कार्य है और पौधों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है। पौधों से हमें बीज, छाया,फल, फूल और जड़ी बूटियां प्राप्त होती हैं। पौधे पर्यावरण को बचाए रखने व वर्षा लाने में सहायक है। हमारे जीवन में बहुत लाभदायक है। तुलसी पूजनीय है। गिलोय (जिसे अमृता भी कहा जाता है) का कोरोना काल में बहुत ज्यादा महत्व रहा है।

गिलोय का काढ़ा बनाकर व सेवन कर कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त की है। गिलोय जोड़ों के दर्द, श्वसन संस्थान के रोग, कमजोरी, टाइफाइड फीवर, साधारण फीवर और प्लेटलेट्स कम होना आदि रोगों में लाभदायक है ।गिलोय के काढ़े पीने से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

इस अवसर पर डा. पंकज राज, डा. अजय कुमार सिसोदिया, डा. रूप ,डा. प्रशांत ,डा. ज्योति शर्मा ,एजुकेटर कपिल देव, चार्टर्ड अकाउंटेंट मनोज कुमार तेवतिया, एएनएम सविता, कोमल, सीमा, विनोद तथा कमल ने पौधारोपण में सहयोग किया।