April 25, 2024

बम डिस्पोजल टीम ने जीएसटी और आयकर विभाग कार्यालय में की मॉक ड्रिल

Faridabad/AliveNews : शहर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस समय-समय पर विभिन्न प्रकार की मॉक ड्रिल करती है ताकि मुसीबत के समय में विपरीत परिस्थितियों पर नियंत्रण पाकर शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी क्रम में आज सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय विष्णु प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस थाना एसजीएम नगर प्रभारी इंस्पेक्टर दलीप सिंह और बम डिस्पोजल टीम इंचार्ज एसआई मोहन द्वारा अपनी टीम के साथ एनआईटी एरिया स्थित इनकम टैक्स ऑफिस व जीएसटी भवन में चेकिंग की गई।

वहां पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे तथा एंट्री पॉइंट्स को चेक किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर में किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री को नष्ट करने के लिए फॉर्म डिस्पोजल टीम हर वक्त तैयार है और अपने सुरक्षा उपकरणों की लगातार प्रैक्टिस करती रहती है ताकि सुरक्षा उपकरण उपकरणों में किसी भी प्रकार की खामी को समय रहते दुरुस्त किया जा सके और मुसीबत पड़ने पर इनका सही उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।