March 28, 2024

पीएम आवास योजना के तहत 29 गरीब परिवारों को 68 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि की वितरित

Faridabad/Alive News: केंद्रीय राज्य मंत्री शनिवार को सेक्टर-87 के एसआरएस रेजीडेंसी में असंगठित श्रमिक सम्मेलन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 29 गरीब परिवारों को 68 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि वितरित करने के उपरांत संबोधित कर रहे थे। गरीबों के उत्थान के लिए वर्ष में मात्र 12 रुपए की राशि पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना अथवा बीमारी से मौत होने पर 200000 रूपये की आर्थिक सहायता परिवार को दी जाती है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत मात्र 330 रूपये के सालाना प्रीमियम पर भी 200000 रूपये की अन्य सहायता राशि परिवार को सहायता के तौर पर प्रदान की जाती है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीपीएल परिवारों की आय को 120000 रुपये की धनराशि से बढ़ाकर 180000 रुपये कर दिया गया है और इसका सर्वे भी पूरे प्रदेश में करवाया जा रहा है। इसके अलावा 18 से 40 वर्ष के आयु के बीच के असंगठित मजदूरों के लिए एक पेंशन योजना शुरू की गई है। जिसमें थोड़ी सी राशि आवेदक द्वारा और बाकी राशि का वहन सरकार द्वारा किया जा रहा है। श्रमिक की आयु 60 साल होने पर उसे 3000 रुपये की मासिक पेंशन वृद्धावस्था पेंशन से अतिरिक्त दी जा रही है।

गरीब परिवारों की महिलाओं को गर्भवती महिलाओं के लिए 6000 रुपये की धनराशि खुराक के लिए दी जाती है। गरीब की बेटियों के लिए आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत 100000 रुपये की धनराशि सरकार द्वारा 18 वर्ष की आयु पर बेटियों को दी जा रही है। उसकी बेटी की शादी में इसके अलावा 51000 रुपये की धनराशि का कन्यादान के तौर पर गरीब की बेटी की शादी में अलग से दी जा रही है।

कृष्णपाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 29 परिवारों में 68 लाख 50000 रुपये की धनराशि घर के निर्माण के लिए लोगों को दी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में घर के नवीनीकरण पर 165000 रुपये की धनराशि दी जाती है और जबकि शहरी क्षेत्र में यह यह राशि ढाई लाख रुपये प्रदान की जाती है। ढाई लाख रुपये की धनराशि गरीब परिवारों को मकान के निर्माण के लिए दी जा रही है। इसके अलावा गरीब परिवारों के घर में स्वच्छ पेयजल कनेक्शन, बिजली का कनेक्शन, उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन भी प्रदान किया जाता है।