April 23, 2024

प्रोटीन, विटामिन युक्त खाने का करें प्रयोग: डॉ. ब्रह्मदीप

Palwal/Alive News : डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि दातों की बिमारियों का समय पर इलाज न कराने से मुहं का केंसर भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि अपने खान-पान में रेशेदार खाने का सेवन करें व अपने खाने में पौष्टिक आहार और प्रोटीन, विटामिन युक्त खाने का प्रयोग करें।

डिप्टी सिविल सर्जन (डेंटल) डॉ. रामेश्वरी ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप की मार्गदर्शन में नेशनल ओरल हेल्थ अवेयरनेस अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी डेंटल सर्जन द्वारा आंगनवाडी/ आशा वर्कर्स/एमपीएचडब्ल्यू(एम) एवं स्कूल के अध्यापिकों को लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग में डेंटल सर्जन द्वारा सभी को शारीरिक स्वास्थ्य का मौखिक स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ते हैं इससे अवगत कराया जा रहा है। राष्टीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की गाइडलाइन के द्वारा फील्ड में जाकर लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है। सिविल सर्जन की मार्गदर्शन में सभी डेंटल सर्जन द्वारा लोगों को दातों के रोगों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।