April 28, 2024

चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : पुलिस आयुक्त ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए फरीदाबाद पुलिस के सभी अपराध शाखा को अभियान चलाकर पेशेवर चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेजने का निर्देश दिया था।

निर्देश का पालन करते हुए अपराध शाखा एनआईटी की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पेशेवर ढंग से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को बड़खल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में पहले का नाम मुबारक उर्फ कीडू तथा दूसरे का नाम राशिद उर्फ राशिद गुंडा है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले हैं। आरोपी मुबारक वर्ष 2008 से चोरी के मामले में जेल जाता रहा है और अभी पहले चार बार जेल जा चुका है। वहीं राशिद चोरी के ही मामले में पहले एक बार जेल जा चुका है। दोनों आरोपी पिछले मामलों में जमानत पर जेल से छुटकर आये हैं।

इसी माह सितम्बर में दोनों आरोपियों ने फरीदाबाद के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में चोरी की चार घटनाओं को अंजाम दिया है। हालांकि, दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों से 24,000 रूपये बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि वे दोनों नशे के आदी हैं और नशे की खुराक की पूर्ति के लिए ही वे चोरी करते हैं। पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।