May 4, 2024

समस्याओं से जूझ रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, असोसिएशन ने की टेक्सटाइल पार्क की मांग

Faridabad/Alive News : टेक्सटाइल इंडस्ट्री को आने वाली दिक्कतों को लेकर शनिवार को उद्यमियों की एक बैठक बुलाई गई। बैठक में इंडस्ट्री असोसिएशन की ओर से टेक्सटाइल पार्क बनाने की मांग की। जिस पर काफी विचार विमर्श करने के बाद सोहना में टेक्सटाइल पार्क बनाने का निर्णय लिया गया। जिसको लेकर उद्यमियों ने अपने विचार भी साझा किए। यह टेक्सटाइल पार्क का निर्माण एचएसआईआईडीसी द्वारा कराया जा रहा है।

बैठक में एचएसआईआईडीसी के चीफ कोऑर्डिनेटर सुनील शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद इंडस्ट्री असोसिएशन की ओर से टेक्सटाइल पार्क विकसित करने को लेकर मांग की गई थी। मांग के अनुसार टेक्सटाइल पार्क के लिए 300 एकड़ जमीन की मांग की गई थी। जिस पर 120 एकड़ जमीन दी गई है। यहां एचएसआईआईडीसी की ओर से सीवरेज, स्ट्रीटलाइट्स, स्ट्रोमवॉटर, चौड़ी सड़कें, ईटीपी, हाई क्वालिटी पॉवर, पीएनजी की सुविधा, सिक्योरीटी, कम्यूनिटी सेंटर आदि की सुविधा दी जाएगी। हालांकि, कि पार्क का प्रपोजल सरकार के पास भेजा गया। प्रपोजल की मंजूरी मिलते ही ऑक्शन शुरु किया जाएगा और उद्यमियों को जमीन अलॉट की जाएगी।