March 28, 2024

बारहवीं में कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भी कॉलेजों में मिल रहा दाखिला

Faridabad/Alive News : बारहवीं में कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को जिले के कई कॉलेजों में दाखिला मिल सकता है। अब भी कई ऐसे कॉलेज हैं, जिनमें कुछ कोर्स की सीटें खाली है। इन कॉलेजों में कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार वैसे तो कई कॉलेजों में कई प्रमुख कोर्स की सभी सीटें फुल है। लेकिन अब भी कुछ ऐसे कोर्स हैं, जिसमें कोई भी छात्र आसानी से दाखिला ले सकता हैं। कॉलेज में बीएससी होम साइंस में कटऑफ लिस्ट मायने नहीं रखती। 12वीं में कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र आसानी से इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

एनआईटी नंबर तीन स्थित डीएवी कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. डीपी वेद ने बताया कि उनके कॉलेज की सीटें फुल हो चुकी है। अभी बीएससी साइंस, मास कम्युनिकेशन व टूरिज्म में कुछ सीटें खाली हैं। छात्र इन विषयों में दाखिला ले सकते हैं। इसमें कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे उनका साल बर्बाद नहीं होगा।