March 28, 2024

सरपंच की जिम्मेदारी, ग्राम वासियों का रखें ख्याल: पुलिस कमिश्नर

Faridabad/Alive News: पुलिस कमिश्नर ने आज जिले के कई गांव के सरपंचों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक कर उनको महामारी के संबंध में जागरूक किया है।उन्होंने सबसे पहले कहा कि सभी सरपंच अपने अपने गांव में लोगों को कोरोना के नियमों के बारे में जागरूक करें।

आपका गांव है यह आपका कर्तव्य है कि आप अपने गांव के लोगों को महामारी से सुरक्षित रखें। जो महामारी की चपेट में आ गए हैं। प्रत्येक दिन उनको फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लें और मदद के लिए पूछे।किसी भी बीमारी को हराने के लिए सबसे पहले हमें अपनी जीवनशैली में बदलाव करने की जरूरत होती है।

जीवन शैली में बदलाव का मतलब है कि एक सिस्टम के तहत जिंदगी जीना। समय पर उठना, कसरत करना, समय पर खाना खाना, समय पर नींद लेना यह सभी चीजें स्वस्थ जीवन शैली की पहचान है। सभी सरपंच गांव के नंबरदारो को और प्रभावशाली लोगों को साथ लेकर गांव में प्रत्येक घर में जाएं और लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि अगर गांव महामारी से बचा रहेगा तो इसमें सरपंच के लिए सम्मान की बात होगी।

उन्होंने कहा कि यह महामारी का समय है इसमें सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी है लेकिन सामाजिक दूरी का यह मतलब नहीं है कि आप गांव में किसी की मदद ही नहीं करेंगे। कोरोना की चुनौतियां का मुकाबला करें समस्या तो जिंदगी का हिस्सा है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि ग्राम वासियों को इस संबंध में भी जागरूक किया जाए कि वह अफवाह ना फैलाएं कोविड-19 से संबंधित अफवाह फैलाना बहुत गलत है। और यह बहुत घातक सिद्ध हो सकता है। जो कोरोना संक्रमित हैं उनके लिए, अफवाह फैलाकर उनका हौसला ना तोड़े।

इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में गांव चंदावली, सोतई, नवादा, डिंग, फतेहपुर बिल्लौच, मछगर, मिर्जापुर, बेहबलपुर, दयालपुर, बुआपुर, शाहबाद, मंधावली, बदरोला, मंझावली, अमीपुर, बेला, मलेरणा, छायंसा, जवां, मोटूका, अरुवा, तिगांव, शाहपुरा खादर, अटाली, मोहना, नचोली, नेहरावली, धौज के सरपंच मौजूद रहे।