May 5, 2024

अवैध शराब तस्करी मामले में एक को धरा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच 65 की टीम ने एक आरोपी को गाड़ी में 1 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राहुल है जो बल्लभगढ़ के आदर्श नगर का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी अवैध शराब बेचने का काम करता है और वह आज हुंडई ग्लैंजा कार में शराब भरकर आईएमटी से आगरा कैनाल होते हुए आदर्श नगर जाएगा। यदि गाड़ी को चेक किया जाए तो अवैध शराब की बरामदगी की जा सकती है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने चंदावली रोड़ आगरा कैनाल पर नाका लगाकर शराब तस्कर को अवैध शराब सहित काबू कर लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 11 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। जिसमें 5 पेटी अंग्रेजीशराब, 4 पेटी देशी तथा 2 पेटी बियर शामिल थे। आरोपी से जब शराब का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका जिसके पश्चात उसे हिरासत में ले लिया गया। आरोपी के खिलाफ एक्साइज अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। गाड़ी सहित शराब को पुलिस कब्जे में ले लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बेरोजगारी के चलते जल्दी पैसा कमाने के लालच में आ गया था और इसी के चलते उसने अवैध शराब तस्करी का काम किया था। इस मामले में उसका एक साथी भी शामिल है। उन दोनों ने मिलकर आईएमटी में किसी ट्रक ड्राइवर से शराब खरीदी थी और उसे ले जाकर महंगे दामों में बेचना चाह रहे थे परंतु क्राइम ब्रांच ने उसे पहले गिरफ्तार कर लिया।