March 29, 2024

बल्लभगढ़ में बनाया जाएगा राजा नाहर सिंह का स्मारक

Faridabad/Alive News: ऐतिहासिक नगरी बल्लभगढ़ में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद एवं बल्लभगढ़ शहर के राजा नाहर सिंह का एक भव्य स्मारक बनाया जाएगा, जहां पर महाराजा नाहर सिंह की 26 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उक्त फैसला आज राजा नाहर सिंह बलिदान दिवस पर प्रगतिशील किसान मंच के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यवीर डागर द्वारा आयोजित समारोह में लिया गया।

इस समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सत्यवीर डागर द्वारा बनाए जाने वाले इस भव्य स्मारक मेंं यथासंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह को 1857 के संग्राम के बाद 9 जनवरी 1958 को दिल्ली के टाउन हॉल चौक पर सरेआम फांसी दे दी गई थी लेकिन अभी तक इस ऐतिहासिक नगरी में राजा नाहर सिंह की कोई प्रतिमान नहीं है। आज उनके बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह में सत्यवीर डागर ने प्रस्ताव रखा कि सरकार इस अमर शहीद प्रतिमा के लिए उनको स्थान उपलब्ध कराएं।

इस अवसर पर मास्टर मोहन तंवर, नरबीर तेवतिया, रिछपाल लाम्बा, सुभाष प्रधान, अवतार सारंग, आनंदपाल राठी, रामरतन, देवराज आर्य, सुखबीर सरपंच, प्रदीप डागर, बाबू बौहरे जी, ओमी यादव, सुषमा यादव, प्रेम खट्टर, धर्मपाल चहल, आजाद छिकारा, राहुल देव खुटैला, संदीप, किशनपाल आजाद सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।