April 19, 2024

एचएसपीसीबी हुई सख्त, धड़ल्ले से चल रहे अवैध बिजली कनेक्शन इकाइयों को कर रही सील

Faridabad/Alive News : इन दिनों हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अवैध बिजली कनेक्शन को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है। जिसको लेकर दोनों विभागों के अधिकारी मंगलवार से ही सरूरपुर और नंगला में संयुक्त रूप से भारी पुलिस बल की निगरानी में छापेमारी कर अवैध इकाईयों को सील कर रहे थे।

वहीं आज भी टीम ने सरूरपुर और नंगला में अवैध इकाईयों के बिजली कनेक्शन को लेकर अपनी कार्यवाही जारी रखी और कई इकाईयों के अवैध कनेक्शन को मौके पसर ही काट दिया। वहीं टीम को आते देख मौके से सभी आरोपी और संचालक फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को सूचना मिली थी कि सरूरपुर में कई अवैध इकाई चल रही हैं। इन इकाइयों में डाईंग युनिट्स के साथ एल्युमुनियम को निकालने का कार्य किया जा रहा है। इकाई संचालक केबल को जलाकर उसमें से एल्युमुनियम निकाल रहे हैं। हालांकि, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। इसके अलावा नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ के 10 लाख रुपये व ज्यादा से ज्यादा एक करोड़ रुपये तक जुर्माने लगाए जा सकते हैं। फिलहाल विभिन्न पहलूओं से जांच की जा रही है।