May 5, 2024

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने वंचित विद्यार्थियों को आवेदन करने का दिया एक और मौका

Chandigarh/Alive News: हरियाणा वि़द्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा-2022 के लिए स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को आवेदन-पत्र भरने का एक और मौका दिया है। परीक्षार्थी अब एक हजार रूपये लेट फीस के साथ 9 फरवरी तक आवेदन कर सकते है।

दरअसल, हरियाणा वि़द्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा-2022 के लिए स्वयंपाठी परीक्षार्थी जो अतिरिक्त विषय और अंक सुधार परीक्षा देने से वंचित रह गए थे। वह अब एक हजार रूपये लेट फीस देकर 9 फरवरी तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर आवेदन-पत्र ऑनलाइन कर सकते है।

इसके साथ ही उन्होनें आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु हैल्पलाइन नम्बर 01664-254300 और 254309 पर सम्पर्क कर सकते है।