April 27, 2024

लोकसभा चुनाव में  होगा अधिक से अधिक मतदान का प्रयास : जिला निर्वाचन अधिकारी

Palwal/Alive News :मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा अनुराग अग्रवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करवाने का पूरा प्रयास किया जाए। सीईओ हरियाणा अनुराग अग्रवाल ने बुधवार को प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुडक़र चुनाव संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नेहा सिंह ने सीईओ हरियाणा को आश्वस्त करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जिला पलवल में अत्याधिक मतदान करवाने पर फोकस रखा जाएगा। इसके लिए जिला भर में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप नाम से चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला में बच्चों को अपने अभिभावकों से मतदान करवाने की प्रेरणा देने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। अभिभावक वोट डाल कर आएंगे तो उनकी ऊंगली पर लगी नीली लकीर के साथ बच्चे फोटो खिंचवाएंगे। इन फोटो को चुनाव आयोग के सी-विजिल एप पर अपलोड किया जाएगा।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर 1500 से अधिक वोटर हैं, वहां उप मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं, ताकि पोलिंग बूथ पर अधिक भीड़ एकत्रित न होने पाए।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कुछ मतदान केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए वेबकास्ट कैमरों से जोड़ा जाएगा।
वीडियो कांफ्रेंस में एसडीएम नरेंद्र कुमार, एसडीएम रणवीर सिंह, एसडीएम संदीप अग्रवाल, नगराधीश अप्रतिम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, नायब तहसीलदार चुनाव कुलदीप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।