May 3, 2024

नाटक के माध्यम से बच्चे समझाएंगे आज़ादी का महत्व

Faridabad/Alive News: कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के सहयोग से आयोजित हो रही 20 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का समापन ‘आज़ादी- एक सच’ नाटक के साथ होगा। जिसमें सभी बच्चे लोगों को आज़ादी के महत्व से रूबरू करवाएंगे। नाटक का निर्देशन नाट्य कार्यशाला के निदेशक और संयोजक डाॅ अंकुश शर्मा और सह-निर्देशन दीपक पुष्पदीप कर रहे हैं।

फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस और बैठानिया सेंटर की तरफ़ से आयोजित की जा रही इस नाट्य कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे बच्चे रंगमंच की बारीकियां सीखते हुए उन्हें एक नाटक की प्रस्तुति से दिखाने की कोशिश में भी लगे हुए हैं। इस नाटक की शुरूआत गांधी जी को दक्षिण अफ्रीका में ट्रेन के डिब्बे से बाहर करने पर होती है।

नाटक में मोहन की भूमिका अचल शर्मा, मोहिनी का रोल सायशा, पुलिस वाले की भूमिका दक्ष, गांधी जी का रोल प्रेम और यश, नेरेटर की भूमिका में मान्या और जान्हवी, बच्चों के नेता के रूप में एकता और अन्य रोल में यशराज, अमित, प्रतिज्ञा, आस्था, अक्षरा, लक्ष्य और निहाल होंगे।