April 19, 2024

यूपी में विधानसभा चुनाव के बाद आयोजित होंगी बोर्ड परीक्षाएं

Lucknow/Alive News : यूपी बोर्ड ने विधानसभा चुनाव के बाद हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 के आयोजन का बड़ा फैसला लिया है। वहीं हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षा जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा -2022 के लिए करीब 55 लाख से अधिक नियमित और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। प्रदेश में 2018 से बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में आयोजित कराई गई थी।
लेकिन 2022 में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित होने के कारण विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाए जाने, शिक्षकों के बीएलओ नियुक्त होने के साथ प्रशासनिक और पुलिस तंत्र भी चुनाव में व्यस्त रहेगा। ऐसे में चुनाव अवधि के दौरान बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं है।