March 28, 2024

तालाबों के पुर्नउद्धार के लिए मील का पत्थर साबित होगी अमृत सरोवर योजनाः गुर्जर

Faridabad/Alive News: केंद्रीय उर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जिला के गांव अटाली में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब के पुर्नउद्धार कार्य का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि तालाब हमारी पहचान और हमारी सांस्कृतिक-धार्मिक विरासत का हिस्सा हैं। हम वर्षों से तालाबों की पूजा करते रहे हैं, लेकिन आज धीरे-धीरे हमारी लापरवाही के चलते यह तालाब समाप्त होते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस लगभग तीन एकड़ के तालाब के पुर्नउद्धार पर 97.66 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके कार्य को आज शुरू करवा दिया गया है। इस पैसे से तालाब के सफाई के साथ-साथ इसकी जल संचय क्षमता में वृद्धि, चारों तरफ ट्रैक, गऊ घाट और सीढ़ियों का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों का आह्वान किया कि वह गांव में इन तालाबों की साफ-सफाई के लिए खुद भी आगे आएं। तालाबों में गंदा पानी न छोड़ें और ‌इनके संरक्षण के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ सतेंद्र दून, बीडीपीओ प्रदीप कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।