March 28, 2024

गर्भपात करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार और एक फरार

 Palwal/Alive News: जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली के शास्त्रीय नगर मे स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर पर चल रहे गैरकानूनी गर्भपात करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक फरार है। इस रैकेट मे कुछ लोग पलवल से महिलाओं को दिल्ली ले जाते है और वहां पर महिलाओं का भ्रूण लिंग का जांच करवाते है। इस गैरकानूनी रैकेट को पकड़ने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सबसे पहले दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की टीम को अपने साथ किया और एक जाल बिछाया जिसमे आरोपि को रंगे हाथ पकड़ा। सबसे पहले जांच टीम ने एजेंट को नकली इमरान नाम के ग्राहक से बात करवाई जिसमे अंकुर नाम के एजेंट से लिंग जाचं कराने के लिए 30 हजार रुपये मे सौदा तय हुआ।

अंकुर ने 19 जुलाई को इमरान को गर्भवती महिला के साथ दिल्ली आने को कहा, वहां पर पहुंचने के बाद अंकुर और नवीन नाम के दलाल ने उनसे 30 हजार रुपये लिया और महिला को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए ले गया वहां डॉ. अलका ने महिला का अल्ट्रासाउंड किया जांच के बाद नवीन ने महिला को लड़का होने की बात कही और मौके पर जांच टीम ने छापा मारकर नवीन को रंगे हाथ पकड़ने के साथ उससे 15 हजार 500 रुपये बरामद किए और नवीन के कहने पर दुसरे एजेंट अंकुर को भी पकड़ा और उससे 10 हजार 500 रुपये बरामद किए। टीम ने ध्रुव डायग्नोस्टिक सेंटर की रिकार्ड की जांच कर मशीन को शील कर दिया है और स्वास्थ्य विभाग ने आरोपियों के खिलाफ शालीमार थाने मे केस दर्ज करा दिया है, पुछताछ मे पता चला कि तीसरा साथी सिकंदर फरार है और उन्होने बताया कि अब तक जिले से 50 से 60 महिलाओं को डायग्नोस्टिक सेंटर ला चुके है और जिले मे उनके कई एजेंट है।