April 20, 2024

रिश्वत लेते पकड़े जाने पर सरकारी विभाग के कर्मचारियों को हो सकती है जेल

Faridabad/Alive News : किसी भी सरकारी विभाग के कर्मचारी द्वारा काम के बदले रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त से मिल सकते हैं। ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जायेगा।

पुलिस आयुक्त आमजन की शिकायत पर एक टीम गठित की जाएगी। यह टीम आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी नागरिकों की सेवाओं के लिए नियुक्त किए गए हैं। उसके लिए सरकार द्वारा उन्हें तनख्वाह जी दी जाती है। अतः किसी भी प्रकार के कार्य के लिए सरकारी फीस के अलावा किसी भी प्रकार का लाभ प्राप्त करना रिश्वत है जो सेवा नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी निस्वार्थ भाव से नागरिकों की मदद करें और बिना (किसी वाजिब कारणों के आयुक्त अलावा ) देरी किए आमजन के कार्यों को समय पर निपटाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें। भ्रष्टाचार के मामले में किसी भी प्रकार से लिप्त पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए कर्मचारी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करे।