April 19, 2024

पुलिस की ईमानदारी और विनम्रता को युवक ने किया सेल्यूट

Faridabad/Alive News : पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा को ईमेल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई। जिसमें फरीदाबाद के रहने वाले रोहित ने पुलिस की इमानदारी के लिए उनका धन्यवाद किया। रोहित ने लिखा कि वह फरीदाबाद पुलिस के साथ हुए अपने अनुभव को उनके साथ साझा करना चाहते हैं। रोहित ने बताया कि वह पुलिस वेरिफिकेशन के लिए थाना सूरजकुंड गया था। जहां बिना देरी किए कुछ मिनटों में ही उसकी पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई और इसकी एवज में उससे एक पैसे की भी मांग नहीं की गई।

रोहित ने आगे बताते हुए कहा कि जैसा हम सब जानते हैं, किसी भी सरकारी कार्यालय में कोई काम करवाने के लिए हमें अधिकारी को कुछ पैसे देने पड़ते है। परंतु थाना सूरजकुंड में तैनात सिपाही नवीन ने किसी भी प्रकार से पैसे लेने से साफ इंकार कर दिया और विनम्र शब्दों में कहा कि आपका कार्य हो चुका है आप घर जा सकते हैं। यह सुनकर रोहित चौक गया क्योंकि उसे आज तक किसी भी सरकारी कार्यालय में इतनी इमानदारी और विनम्रता का अनुभव नहीं हुआ था। रोहित ने पुलिस की इमानदारी के लिए उन्हें सेल्यूट करते हुए उनका धन्यवाद किया।