March 29, 2024

एक लाख 54 हजार 612 लाभपात्रों को दिया जा विभिन्न पैंशन योजनाओं का लाभ: उपायुक्त जितेन्द्र यादव

Faridabad/Alive News: उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिला में एक लाख 54 हजार 612 लाभपात्रों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पैंशन का लाभ दिया जा रहा है। ये योजनाएं सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशा अनुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला देवी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए समाज कल्याण विभाग के जरिये अनेक सामाजिक पेंशन योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। जिला में 90 हजार 466 लाभपात्रों को बुढ़ापा सम्मान भत्ता, 6466 लाभपात्रों को दिव्यांग पेंशन, 47 हजार 727 लाभपात्रों को विधवा पेंशन, 1596 लाभपात्रों को लाडली पेंशन, एक लाभपात्रों को किन्नर पेंशन तथा एक लाभपात्र को बौना भत्ता के तहत 2500-2500 रुपये मासिक पैंशन राशि दी जा रही है। इसी प्रकार जिला में 8189 निराश्रित बच्चों को 1600 रुपये प्रति बच्चा मासिक पैंशन, 18 वर्ष से कम आयु के स्कूल न जाने वाले 404 दिव्यांग बच्चों को 1800 रुपये मासिक पैंशन के तौर पर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने आगे बताया कि जिला में समाज कल्याण विभाग द्वारा जनवरी 2022 के सभी योजनाओं के पूर्ण पैंशन आवेदन फार्मों की पैंशन स्वीकृत कर दी गई है। फरवरी 2022 के पैंशन आवेदनों की पैंशन स्वीकृत करने की प्रक्रिया जारी है। इसकी सूचना जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय सेक्टर-15 पुराने एडीसी कार्यालय अथवा विभाग की वेबसाइट https://socialjusticehry.gov.in/ पर आधार नम्बर व खाता की डिटेल डालकर प्राप्त की जा सकती है।