May 5, 2024

बारिश-ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाकर देंगे मुआवजाः डिप्टी सीएम

Chandigarh/Alive News: हाल ही में प्रदेश में बारिश एवं ओलावृष्टि से जहां-जहां फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहां राज्य सरकार जल्द स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी। यह घोषणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की। वे रविवार को महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार प्रदेश में सेम की समस्या दूर करने के लिए करीब 450 करोड़ रूपए से सेम प्रभावित क्षेत्रों में पंपिंग, पाइपलाइन आदि की व्यवस्था कर रही है ताकि किसानों के खेतों को बंजर होने से बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने केंद्र को भी एक प्रोपल भेजा है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार प्रदेश में निवेश एवं रोजगार पर पूरा जोर दे रही है, आज मारुति, फ्लिपकार्ट, एटीएल जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां हरियाणा में निवेश कर रही है। साथ ही सरकार सभी ब्लॉकों में छोटे उद्योगों को स्थापित करने के लिए पदमा स्कीम लेकर आई है। इसके तहत जो भी छोटे उद्योगों के लिए औद्योगिक हब बनाना चाहता है तो उसके आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए राज्य सरकार 75 से 85 प्रतिशत तक की सब्सिडी देगी।

डिप्टी सीएम ने कहा कि महम धरा का स्नेह और आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहा है, जननायक चौ. देवीलाल ने महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे से न्याय यात्रा की शुरुआत की थी और वे उपप्रधानमंत्री पद तक पहुंचे। उपमुख्यमंत्री ने महम हलके के विकास के लिए समारोह में मौजूद जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा की जिम्मेदारी भी लगाई। 13 मार्च से जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी द्वारा सामान्य सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी।

दुष्यंत चौटाला ने उद्योग एवं रोजगार के विषय पर कहा कि प्रदेश सरकार जेजेपी के प्रमुख चुनावी वादा निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार को कानूनी रूप में लेकर आई। इस बारे युवाओं को संबंधित पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के प्रति जागरूक किया जा रहा। उन्होंने कहा कि इस कानून पर माननीय हाईकोर्ट ने स्टे लगाया, स्टे होने पर विपक्षी नेताओं ने इसे जुमला बताया था लेकिन हमने सुप्रीम कोर्ट से लड़ाई लड़कर युवाओं के हक में स्टे को हटवाया।

इस समारोह को जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ केसी बांगड़, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, बीसी सेल बीसी सेल के प्रदेशाध्यक्ष राम मेहर ठाकुर, जिला प्रधान बलवान सुहाग आदि ने संबोधित करते हुए महम चौबीसी के पावन चबूतरे के इतिहास के बारे में बताया। इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, स्थानीय नेता एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।