April 27, 2024

WhatsApp ला रहा शानदार फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

दुनिया का सबसे बड़ा मसैजिंग ऐप WhatsApp एक और शानदार फीचर ला रहा है। फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सऐप जल्द ही अपने 1.5 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स के लिए ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर ला रहा है। हालांकि ऐसा नहीं है कि ग्रुप वीडियो कॉल का फीचर देने वाला व्हाट्सऐप पहला ऐप है। वीडियो कॉलिंद ऐप इमो में पहले से ही ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर है।

ग्रुप वीडियो कॉल में एक साथ बात कर सकेंगे 3 लोग
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी होगा और उसके बाद iOS और विंडोज के लिए अपडेट मिलेगा। इस फीचर की टेस्टिंग फिलहाल एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.18.39 पर हो रही है। हालांकि इस वीडियो कॉलिंग फीचर में एक समस्या यह है कि इसमें आप एक बार में अधिकतम 3 लोगों से ही वीडियो चैट कर सकेंगे।

दरअसल ग्रुप वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स को Add Person का आइकन दिखेगा जिसपर क्लिक करके ग्रुप के 3 लोगों को जोड़ा जा सकेगा। नाम सेलेक्ट करने के बाद उन लोगों के पास नोटिफिकेशन जाएगी।