April 28, 2024

रघुनाथ मंदिर में टीकाकरण शिविर आयोजित, 140 किशोरियों ने ली वैक्सीन

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ ही हेल्थ डिपार्टमेंट ने वैक्सिनेशन तेज कर दिया है। जगह जगह कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन लगवाने के लिए 15 से 18 साल के बच्चे भी लगातार सेंटर पर पहुंच रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को समय रहते वैक्सीन लग जाए, इसके लिए सामाजिक और धार्मिक संगठन भी आगे आ रहे हैं।

सेक्टर- 3 के रघुनाथ मंदिर में लगाए गए कैंप में वैक्सीन लगा रही स्टाफ नर्स का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद लोगों में जागरूकता आई है और अब सभी लोग जल्द से जल्द अपनी डोज लगवाना चाहते हैं। अग्रसेन समाज रजिस्टर्ड फरीदाबाद महिला मंडल एवं शिव शक्ति मानव सेवा दल बल्लभगढ़ द्वारा रघुनाथ मंदिर सेक्टर 3 में कैंप के दौरान 140 किशोरियों एवं फर्स्ट एंड सेकंड डोज लगवाई गई।

डॉ संजय गर्ग (संयोजक सेक्टर-3)अग्रसेन समाज फरीदाबाद, नीरज शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष) शिव शक्ति मानव सेवा दल बल्लभगढ़, दीपा बंसल महिला मंडल सेक्टर-3 संयोजिका, सुजाता जैन, मंजू गर्ग, सुरेंद्र गोयल, ताराचंद मित्तल, डॉ. संतोष वर्मा कुलदीप शर्मा, राजेंद्र यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।