April 18, 2024

साई बाबा स्कूल में लगा टीकाकरण शिविर, सौ छात्रों ने ली वैक्सीन

Faridabad/Alive News: जिला स्वस्थ्य विभाग द्वारा शिरडी के साई बाबा टैम्पल सोसायटी में कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में भारत कॉलोनी से आई मेडिकल टीम ने 15 से 18 वर्ष के सौ से अधिक छात्रों का टीकाकरण किया।

दरअसल, शिरडी के साई बाबा टैम्पल सोसायटी में बीते कई दिनों से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रह है। आज भी भारत कॉलोनी से आई मेडिकल टीम डॉ. दक्ष, निक्की एएनएम और रानी आशा वर्कर द्वारा कोविड वैक्सिीनेशन किया गया। इस टीकाकरण के दौरान कोविड प्रोटोकोल का पालन किया गया।

शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसाइटी अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि साई धाम हमेशा से ही सामाजिक और धार्मिक कार्य में आगे रहता है। अगला कोविड वैक्सिीनेशन कैंप 19 जनवरी को साई धाम में लगाया जाएगा। कैंप का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे रहेगा। साई धाम में 23 जनवरी को ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।