April 20, 2024

सीएम विंडो पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की एटीआर समय पर करें अपलोड : नगराधीश

Palwal/Alive News : विभिन्न विभागों से संबंधित सीएम विंडो, एसएमजीटी, सीपीग्राम पोर्टल पर प्राप्त सभी शिकायतों को निर्धारित समयावधि में निपटाने का प्रयास किया जाए, ताकि राज्य स्तर पर जिला की रैंकिंग भी अच्छी बनी रहे। नगराधीश अंकिता अधिकारी ने यह निर्देश मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों व सीएम विंडो के नोडल ऑफिसर्स की बैठक लेते हुए दिए।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित जो भी शिकायत सीएम विंडो पोर्टल पर प्राप्त होती है। उस पर तय समय में उचित कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की देरी व कोताही को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने शिकायतों को अधिक समय तक लंबित रखने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नगराधीश ने बैठक में उपस्थिति सभी अधिकारियों व नोडल अधिकारियों से उनके पोर्टल पर पैंडिंग सीएम विंडो शिकायतों के बारे में जानकारी ली। नगराधीश अंकिता अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे सीएम विंडों शिकायतों को ओवरड्यू करने की प्रतीक्षा न करें, बल्कि इन शिकायतों का तत्परता से निपटाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। इस अवसर पर तहसीलदार पलवल रोहताश, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शमशेर ङ्क्षसह नेहरा, उप सिविल सर्जन डा. रेखा सिंह, बीडीपीओ हथीन रेणु लता सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।