April 26, 2024

आज जिले के 5108 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

Faridabad/Alive News: सिविल सर्जन डा. रणदीप सिंह पुनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है। रविवार को जिला में 5108 लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्शीन की डोज लगाई गई। फरीदाबाद की जनता को बिना किसी डर के वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। टीकाकरण से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता और
कोविशील्ड व कोवैक्सीन का एक समान प्रभाव है।

सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण करवाने के लिए अब पहले की अपेक्षा ज्यादा उत्साह जिला में देखा जा रहा है।वैक्सीनेशन के साथ-साथ हमें कोविड-19 प्रोटोकोल नियमों की भी शत- प्रतिशत पालना करनी चाहिए। यह वैक्सीन शत-प्रतिशत सुरक्षित एवं नोवल कोराना वायरस के बचाव के लिए प्रभावी है।

पहली वैक्शीनेशन के बाद दूसरी वैक्शीनेशन 12 से 16 सप्ताह में लगवाने पर ईम्युनिटी पावर ओर भी बेहतर कारगर साबित हो रही है। जिला की जनता स्वैच्छा टीकाकरण करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वे भी वैक्सीन लगने के बाद भी प्रोटोकोल नियमों की पालना जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टैंसिग व सैनीटाईजेशन नियमित रूप से करते रहे और वैक्शीन अवश्य लगवाए।

वैक्शीनेशन के नोडल अधिकारी डाँ राजेश श्योकंद ने बताया कि जिला में अब तक 1049000 लोगों को वैक्शीनेशन की डोज लगाई गई हैं। इनमें पहली और दूसरी डोज भी शामिल है। उन्होंने बताया कि आज रविवार को 5108 लोगों को वैक्शीन की दूसरी डोज लगाई गई है। डाँ राजेश श्योकंद ने बताया कि 19 जलाई सोमवार को प्रातः10 बजे से सायं 4 बजे तक 18 वर्ष की अधिक आयु और 45+ आयु के सभी लोगों को वैक्शीनेशन किए जाएंगे।

उन्होंने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श नगर यूपीएचसी, एसीनगर यूपीएचसी, अंगनपूर पीएचसी, आत्मादपुर यूपीएचसी, बल्लभगढ नागरिक अस्पताल, भारत कॉलोनी यूपीएच, भीम बस्ती, नागरिक अस्पताल फरीदाबाद (बी के),गुरुद्वारा डबुआ, ओरफान होम ऐज डबुआ, ईको ग्रीन ऑफिस, धौज पीएचसी, ईएसआई 1, सरपंच कॉलोनी, दौलताबाद, ईएसआई 4, गुरुद्वारा 2 ए, हनुमान मंदिर एनआईटी- 2, ईएसआई-6, ईएसआई-7, ईएसआई-8, फरीदाबाद पीसीसी एन एच -3, काल बारी मंदिर सेक्टर – 16 संक्रमण बचाव के लिए वैक्सीनेशन की जाएगी।

ऐसे ही गुरुद्वारा इंद्रखेल केसी रोड एनआईटी 5, फतेहपुर तगा पीएचसी, एफआरयू -1 सेक्टर 30, हरि विहार यूपीएचसी, खेड़ी कलां, मेवला महाराजपुर यूपीएचसी, मुजेसर यूएचसी, सब सैन्टर नंगला ईन्कलेव,सरस्वती स्कूल नंगला ईन्कलेव,शिक्षा मन्दिर नंगला ईन्कलेव, पाली पीएचसी, सबसेंटर विलेज दादासिया, गांव तीलपत, प्रतापगढ़ यूपीएचसी, फतेहगढ यूपीएससी, संजय कालोनी यूएचसी, एसजीएम नगर यूएचसी, शिव दुर्गा विहार यूपीएचसी, देवराज फार्म हाउस, सुभाष कॉलोनी यूपीएचसी, सुरजकुण्ड डीआईएसपीसंक्रमण बचाव के लिए वैक्सीनेशन की जाएगी।

गुरुद्वारा ग्रीनफिल्ड कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, राधा स्वामी सत्संग भवन, पन्हेड़ा, कुराली सीएचसी, मोहना पीएचएचसी, तिगांव पीएचसी, दयालपुर, फतेहपुर बिलोच पीएचसी, में और निजी अस्पताल क्यूआरजी मेडिकेयर लिमिटेड, एशियाई अस्पताल, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, सर्वोदय अस्पताल सेक्टर- 8, सर्वोदय अस्पताल सेक्टर- 19, मेट्रो अस्पताल, शंकर मेडिकेयर सेक्टर -28, शांति देवी मेमोरियल अस्पताल, निम्स सेक्टर- 23, संतोष अस्पताल एनआईटी, एशियाई फिदेलिस अस्पताल सेक्टर- 88, अर्श अस्पताल में 18 से 45 व 45+ आयु के सभी लोगों कोरोना संक्रमण बचाव के लिए द्वितीय डोज वैक्सीनेशन की जाएगी।