May 3, 2024

हरियाणा में बढ़ा लॉकडाउन, इनको मिली लॉकडाउन में छूट

Chandigarh/Alive News : हरियाणा में एक बार फिर “महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा” के तहत एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। हरियाणा में अब 7 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा। मनोहर लाल खट्टर सरकार ने लॉकडाउन में व्यपारियों को कुछ ढील देने का भी ऐलान किया है। हरियाणा में अब दुकानें सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी।

इस दौरान ऑड-ईवन फॉर्मूला अगले एक हफ्ते तक लागू रहेगा और प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 30 जून तक बंद रहेंगे। बता दें कि हरियाणा में जारी लॉकडाउन की अवधि 31 मई को समाप्त होनी वाली थी, लेकिन मनोहर लाल खट्टर सरकार ने इसे 7 जून तक बड़ा दिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने COVID-19 लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। दुकानें अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी और दुकानदारों को ऑड-ईवन फॉर्मूला का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में 15 जून तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा।