May 5, 2024

बीन की लहरों के दीवाने हुए दर्शक, नगाड़ों की थाप पर खूब थिरके

Faridabad/Alive News: अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला में सपेरा बीन पार्टी के कलाकार आने-जाने वाले राहगीरों को नाचने के लिए लालायित कर रहे हैं। यहां मनीष कुमार की पार्टी हरियाणा प्रदेश से आई है। जिसमें चार बीनवादक, तीन तूंबावादक, एक ढोल सहित आठ सदस्यों का समूह है।

मनीष बताते हैं कि उनका यह खानदानी काम है, जो वे सदियों से करते आ रहे हैं। पार्टी में बीनवादक सुखवीरनाथ, महेंद्र नाथ, राजूनाथ, तूंबा वादक महेंद्र, संजय, जसवंत और ढोल वादक सरजीत है। बीन की तरह नगाड़ा वादक भी मेले में गजब ढा रहे हैं।

मरौली जिला पलवल से आई बृज नगाड़ा पार्टी के कलाकार मस्त वादन कर रहे हैं। पूर्व सरपंच नानकचंद इस पार्टी को लेकर आए हैं। इसमें दो नगाड़े, झांझ, खंजरी, खड़ताल, चिमटा आदि साज तल्लीनता से बजाए जा रहे हैं, जिनको सुनकर विदेशी मेहमान झूमने लगते हैं व नाचना शुरू कर देते हैं।