May 5, 2024

विद्यार्थी नौकरी ढूंढने वाले न बनकर नौकरी देने वाले बनेंः राज्यपाल

Faridabad/Alive News: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय गुरूवार को लिंग्याज विद्यापीठ के दसवें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करके नौकरी ढूंढने वाले न बनकर नौकरी देने वाले बनें। विद्यार्थी हमेशा अपनी जड़ों मूल से जुड़े रहें तथा अपनी मातृ भाषा का सम्मान करते हुए अपनी पहचान बनाए रखें। विद्यार्थी शिक्षा ग्रहरण करने के बाद रोजगार देने वाले बनने का संकल्प लें, तभी देश आगे बढ़ेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा शिक्षा नीति में बदलाव करते हुए नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है। नई शिक्षा नीति रोजगार उन्मुखी है। हरियाणा में इस नई शिक्षा नीति को 2025 तक लागू कर दिया जाएगा।

डिप्लोमा की 85, स्नातक की 545 एवं स्नातकोत्तर की 103 डिग्रियां भी प्रदान की गई। इसके अलावा शोधार्थियों को 17 पीएचडी उपाधि प्रदान की गई। राज्यपाल एवं दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि बंडारू दत्तात्रेय, हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के महासचिव एवं समारोह के अतिथि रविंद्र राजू तथा कृष्णा डिस्ट्रिक्ट फैंसिंग एसोसिएशन के चेयरमैन किलारू दिलीप को स्मृति चिन्ह, पौधा व शॉल भेट कर सम्मानित किया।

किलारू दिलीप को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से भी नवाजा गया। विद्यापीठ के उपकुलपति प्रोफैसर अरविंद अग्रवाल ने विद्यापीठ की शैक्षणिक व अन्य उपलब्धियों की जानकारी दी। रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान ने विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अकादमिक प्रो. उपकुलपति प्रोफैसर जसकिरण कौर, आरएंडडी की प्रो उपकुलपति डा. जीएम पाटिल, दीप शिखा, धमेंद्र सहित विद्यापीठ के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टॉफ के सदस्य एवं विद्यार्थी तथा अभिभावक मौजूद रहे।