May 3, 2024

झमाझम बारिश से शहर की सड़कें हुई जलमग्न, दिनभर बनी रही जाम की स्थिति

Faridabad/Alive News: आज सुबह हुई झमाझम बारिश से शहर के अधिकतर हिस्सों में जलभराव हो गया। जलभराव के कारण सड़कों पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। जिससे नौकरी पेशा वाले लोगों तथा स्कूल कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

नीलम चौक पर बनी रही जाम की स्थिति

बारिश के बाद सेक्टर-15, साठ फुट, नगला एनक्लेव पार्ट-2, जीवन नगर, वाईएमसीए चौक, मुजेसर सब्जी मंडी, डबुआ सब्जी मंडी, बल्लभगढ़ बस स्टैंड, सेक्टर आठ, बड़खल, सेक्टर 55, सेक्टर 22, 23, नीलम चौक, गांधी कॉलोनी, ओल्ड अंडरपास सहित अन्य क्षेत्रों में जलभराव हो गया।

जलभराव के कारण लोगों को आवागमन काफी परेशानी हुई। सड़क पर पानी भरे होने के कारण अधिकतर दुपहिया वाहन सड़क पर बंद हो गए। जिससे दिनभर सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। पांच मिनट में तय होने वाले रास्ते को जलभराव और के कारण 20 मिनट में तय किया।