April 25, 2024

पानी में बन्द पड़ी कार को पुलिस ने निकाला

Faridabad/Alive News : आज सुबह गुड-ईयर चौक पर सड़क पर बहते हुए बारिश के पानी में एक मोटरकार अचानक बन्द हो गई। जिसके कारण सड़क पर यातायात गंभीर रुप से बाधित गया। इतने में वहां मौके पर मौजूद पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को स्वयं धक्का देकर पानी से बाहर निकाला। तब जाकर वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सकी।

पूरे भारत में लगातार बारिश के बाद अब दिल्ली- एनसीआर में भी मानसूनी बारिश के कारण आमजनों को यातायात की चुनौतियों का सामना करना पड रहा है। जिसको पुलिस आयुक्त ने जनहित में एक एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत दो पहिया वाहन चालक बारिश के दौरान अंडर पास के नीचे खड़े नही होने चाहिए। तेज बारिश में मोटरकार, दोपहिया और तिपहिया वाहनों की गति सामन्य होनी चाहिए।

कई स्थानो पर बारिश के कारण उफनते नालों का गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है। जिसके कारण वाहन चालकों को सड़क पर उपस्थित गड्ढे दिखाई नही देते हैं और वे अपना नियंत्रण खोकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इससे बचने के लिए लोगों को चाहिए कि वे बारिश के मौसम में यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित मानक रुट पर ही चलें।