May 3, 2024

उपायुक्त ने अधिकारियों को एजेंडे अनुसार सौंपी जिम्मेवारियां

Palwal/Alive News : उपायुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 के संबंध में मंगलवार को कैंप कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला के संबंधित अधिकारियों को एजेंडे के अनुसार जिम्मेवारियां सौंपी गई।

उपायुक्त ने जिला रोजगार अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा सक्षम युवा की मांग किए जाने पर उन्हें पूरी करेंगे। प्रत्येक गांव के लिए एक सक्षम युवा, जो पहले से ही दूसरे विभाग में कार्यरत हो, को कोविड टीकाकरण कार्य के लिए नामित किया जा सकता है। यह भी जिला रोजगार अधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। फ्रंटलाइन वर्कर में पुलिस, पीआरवाई, आंगनवाडी कार्यकर्ता व नगर परिषद शामिल हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण का कार्य 3 दिन में पूरा करेंगे एवं खंड शिक्षा अधिकारी हथीन को हथीन प्रखंड के स्कूल एवं मदरसे में टीकाकरण की समीक्षा और अद्यतन करने के निर्देश दिए गए। कोविड पॉजिटीव मरीजों की कांटैक्ट ट्रेसिंग एवं डाटा अपलोड करने के लिए वार रूम में साइबर से 5 पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।