May 1, 2024

गणतंत्र दिवस पर दिखेगा अब तक का सबसे बड़ा फ्लाइपास्ट, 5 राफेल समेत 75 एयरक्राफ्ट लेंगे हिस्सा

New Delhi/Alive News: आज़ादी का अमृत महोत्सव के मौके पर इस बार गणतंत्र दिवस परेड भी खास होने जा रही है। आज़ादी के 75 साल के जश्न के तहत इस बार दिल्ली के राजपथ के ऊपर से पहली बार 75 एयरक्राफ्ट फ्लाइपास्ट करते दिखाई देंगे। इनमें पांच रफाल विमान भी फ्लाइपास्ट करेंगे।एयरफोर्स की पीआरओ विंग कमांडर इंद्रानी नंदी ने सोमवार को बताया कि इस बार सबसे भव्य फ्लाइपास्ट होगा, जिसमें वायु सेनास सेना और नेवी के जहाज़ भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि राजपथ के ऊपर पांच रफाल भी उड़ान भरेंगे।

उन्होंने कहा कि इस दौरान 17 जैगुआर फाइटर एयरक्राफ्ट ’75’ की शेप में आसमान में उड़ते दिखाई देंगे। इसके अलावा MiG29K और P-81 सर्विलांस एयरक्राफ्ट भी आसमान में छाने की तैयारी कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी संबंधी हालात के मद्देनजर दिल्ली में इस साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान करीब 24 हज़ार लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति दी जाएगी। देश में वैश्विक महामारी की मार पड़ने से पहले 2020 में करीब 1.25 लाख लोगों को परेड के दौरान उपस्थित रहने की अनुमति थी।

पिछले साल कोविड-19 के प्रकोप के बीच गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया था और करीब 25,000 लोगों को इस दौरान उपस्थित रहने की अनुमति थी। पिछली बार की तरह इस बार भी वैश्विक महामारी के कारण मुख्य अतिथि के रूप में विदेश से किसी गणमान्य व्यक्ति को संभवत: आमंत्रित नहीं किया जाएगा। भारत उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य और ताजिकिस्तान के नेताओं को आमंत्रित करने की योजना बना रहा है।

उन्होंने बताया कि इस साल परेड के दौरान उपस्थित रहने वाले करीब 24,000 लोगों में से 19,000 लोगों को आमंत्रित किया जाएगा और शेष आमजन होंगे, जो टिकट खरीद सकेंगे। परेड के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। लोगों के बैठने का प्रबंध करते समय सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जाएगा। हर जगह सैनेटाइजर का छिड़काव करने वाले उपकरण लगे होंगे और मास्क पहनना अनिवार्य होगा।