April 20, 2024

गौ तस्करी के मुकदमे में 3 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने 3 साल से फरार चल रहे गौ तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी साबिर मेवात निवासी है।पुलिस द्वारा छह अन्य आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है जिसमें शौकीन उर्फ सुंडा, आजाद उर्फ टिमानी, इश्ताक, रईस, वसीम तथा तस्लीम का नाम शामिल है।

आरोपी के खिलाफ गौ तस्करी, अवैध हथियार तथा हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मई 2019 में फरीदाबाद के सेक्टर 58 में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने अपने 6 अन्य साथियों के साथ मिलकर गौकशी का प्रयास किया था और पुलिस तथा गौ रक्षा दल को जान से मारने का प्रयास करते हुए उनपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी।

क्राइम ब्रांच तथा गौ रक्षक दल मिलकर झाड़सेतली नाके पर पहुंचे और वहां पर गौ तस्करों को रोकने का प्रयास किया। गौ तस्कर गाड़ी को छोड़कर हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी में भरे हुए 10 गौवंशो को आजाद करवाया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ 8 मुकदमें राज्य के विभिन्न जिलों में दर्ज हैं।