March 29, 2024

पोषण सप्ताह के तहत महिलाओं को बताएं पोषण के 5 सूत्र

Faridabad/Alive News : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे पोषण सप्ताह के दौरान गुरुवार को अंध विद्यालय NIT-3 फरीदाबाद में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला समाज कल्याण विभाग की तरफ से मनाये जा रहे पोषण माह एवं मात्र वंदना सप्ताह में एक जागरूकता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम में महिलाओं को पोषण के पांच सूत्र बताए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी अनीता शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में एनीमिया से रोकथाम, साफ़ सफाई का ध्यान रखना, पोष्टिक आहार, योग करने के लाभ एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मिलने वाले 5000/- के लाभ के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में सुशीला जिला समाज कल्याण अधिकारी फरीदाबाद, जिला समन्वयक विकल लोहिया एवं गीतिका सब्बरवाल सहित एनएबी स्टाफ उपस्थित था।