May 5, 2024

एसएससी: नई भर्तियों का कैलेंडर जारी, दसवीं और बारहवीं पास इन सरकारी नौकरी की शुरू कर सकते हैं तैयारी

New Delhi/Alive News: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपना वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए कई भर्तियों की जानकारी साझा की है। अभ्यर्थियों को कंबाइन्ड ग्रैजुएट लेवल, कंबाइन्ड हायर सेकेंडरी लेवल की भर्तियों में आवेदन करने का मौका दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त हेडकॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रीयल, कॉन्स्टेबल चालक दिल्ली पुलिस, हेडकॉन्स्टेबल दिल्ली पुलिस, जूनियर हिन्दी ट्रॉन्सलेटर, मल्टी टॉस्किन्ग स्टाफ और  स्टेनोग्राफर ‘सी’ व ‘डी के पदों पर निकाली जाने वाली भर्तियों में आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। इस भर्तियों के आयोजन की तारीख व परीक्षा तिथि संबंधित सभी सूचनाएं दे दी गई है।

ऐसे में इस वार्षिक कैलेंडर के जारी हो जाने के बाद दसवीं, बारहवीं अथवा ग्रैजुएशन कंप्लीट कर चुके अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सबसे सुनहरा अवसर है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित की जाने वाली इन भर्तियों से जुड़ी किसी भी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए।