April 26, 2024

फसलों की मिस-मैच के संबंध में सुधार के लिए एसओपी जारी

Palwal/Alive News: उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर दर्ज किसानों की फसल के संबंध में जो डाटा मिस मैच था, उसका सत्यापन किया गया था। लेकिन कुछ किसान मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल के डाटा के संशोधन के लिए शिकायत कर रहे हैं।

इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से एमएफएमबी पोर्टल पर मिस-मैच सत्यापन के बाद आ रही शिकायतों के सुधार के लिए एसओपी जारी की है। उपायुक्त ने बताया कि एमएफएमबी की शिकायतों के सुधार के लिए मानक संचालन प्रक्रिया के तहत किसान पोर्टल पर फसल के परिवर्तन के संबंध में कोई शिकायत देना चाहते हैं, तो वे फसल पंजीकरण की प्रति के साथ लिखित आवेदन प्रस्तुत करें।

इसके बाद संबंधित एसडीएम से किसानों का विवरण प्राप्त कर संबंधित पटवारी से इसका भौतिक सत्यापन करवाएं। भौतिक सत्यापन के बाद पटवारी द्वारा सत्यापित तथा तहसीलदार व एसडीएम द्वारा हस्ताक्षरित रिपोर्ट आवश्यक सुधार, यदि कोई हो, के लिए आवेदन प्राप्त होने के 3 दिनों के भीतर उपायुक्त कार्यालय भेजें।