April 16, 2024

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिले के 27 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के लेबर चौक और सब्जी मण्डियों में कोविड-19 के बचाव के लिए नियमित रूप से हर रोज वैक्शीनेशन कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। आज मंगलवार तक जिला में 2727679 लोगों को कोविड-19 के वायरस के बचाव के लिए दोनों डोज ले ली है।

जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज निरन्तर लगाई जा रही है। फरीदाबाद की जनता को बिना किसी डर के वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। टीकाकरण से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता।

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि पहली वैक्शीनेशन के बाद दूसरी वैक्शीनेशन 12 से 16 सप्ताह में लगवाने पर ईम्युनिटी पावर और बेहतर साबित हो रही है। जिला की जनता स्वैच्छा टीकाकरण करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

जिला में अब तक 2727679 लोगों को वैक्शीनेशन की डोज लगाई गई हैं। इनमें पहली डोज के 1720438 और दूसरी डोज के 1007241 लोगों को लगाए गए वैक्शीनेशन शामिल है।