May 5, 2024

मूलभूत सुविधाओं को तरसे स्मार्ट सिटी वासी

Faridabad/Alive News : स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में करोड़ों रुपये खर्च कर फ्लैट खरीदने के बावजूद लोग वर्षों से मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। यहां अधिकांश सड़कें खस्ताहाल हैं। बिजली सबस्टेशनों का अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। सोसाइटियों के पास बने तालाबों में गंदा पानी भरा रहता है। इन समस्याओं को लेकर लोग कई बार आवाज उठा चुके हैं। सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं, जिससे लोग काफी परेशान हैं।

दरअसल, ग्रेटर फरीदाबाद में करीब 50 छोटी बड़ी सोसाइटियां है। इनमें एक लाख से अधिक लोग निवास करते हैं। यहां फ्लैट की कीमत 20 लाख रुपये से डेढ़ करोड़ रुपये तक हैं। शुरुआत में बिल्डरों ने लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए। बिजली, पानी, एसटीपी, सुंदर सड़कें, विश्वस्तरीय यातायात सुविधाएं देने के कई दावे किए थे। ये दावे फाइलों में दब कर रह गए हैं। एक दशक बीतने के बाद भी लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-76 स्थित डिस्कवरी चौक से डीपीएस चौक तक सड़क गड्ढों में तबदील हो गई है। तीन माह से लोग टूटी सड़कों की समस्या से जूझ रहे हैं। डब्ल्यूएस मॉल चौक से सेक्टर 75-76 तक दो किमी सड़क खस्ताहाल है। लंबे समय से इन सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है। इससे हादसा होने की संभावना बनी रहती है।