May 5, 2024

एक हजार रुपये का नोट नहीं होगा जारी : शक्तिकांत दास

New Delhi/Alive News : एक हजार के नोटों को दोबारा जारी करने के कयासों पर आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि हजार रुपये के नोटों को दोबारा जारी करने की योजना नहीं है। सरकार की प्राथमिकता 500 और उससे छोटे नोटों को छापने की है।

एटीएम में कैश की कमी पर उन्होंने कहा कि ज्यादातर जगहों पर आ रही परेशानी को दूर कर लिया गया है। हालांकि इस बात की कोशिश की जा रही है कि दूर दराज के इलाकों में आ रही परेशानियों को दूर कर लिया जाए।

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि लोग अपनी जरूरतों के मुताबिक ही पैसों की निकासी करें। किसी भी शख्स द्वारा जरूरत से ज्यादा पैसों की निकासी से दूसरे लोगों को दिक्कतें आ रही हैं।