April 27, 2024

जिले में कंटेनमेंट जोन की संशोधित सूची जारी

Faridabad/Alive News: जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में कल यानि वीरवार को हुई जिला संकट समन्वय समिति की बैठक में कहा गया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या अधिक होने के कारण कंटेनमेंट जोन की सूची को संशोधित करने की आवश्यकता है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए नियंत्रण क्षेत्र की सूची को संशोधित किया गया है। जिला फरीदाबाद में विभिन्न स्थानों को कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किया गया है। जिला प्रशासन, हरियाणा सरकार और भारत सरकार द्वारा कंटेनमेंट जोन के संबंध में जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन नीचे दी गई कंटेनमेंट जोन की अद्यतन सूची में सख्ती से किया जाएगा।

जिला फरीदाबाद का नियंत्रण क्षेत्र शहरी क्षेत्र में परिधि से 200 मीटर और ग्रामीण क्षेत्र में 1000 मीटर के साथ बफर जोन के साथ निम्नानुसार है, नियंत्रण क्षेत्र को 14 दिनों की अस्थायी अवधि के अनुसार डी-अधिसूचित किया जाएगा। इसके अंतर्गत सेक्टर 14 940- 909 , सेक्टर- 45 फ्लैट नंबर बी-403 से 406 रेल विहार अपार्टमेंट, सेक्टर- 15 , मकान नंबर 835 से 707, 675 से 853, 461 से 506, 692 से 686,1137 से 1187, 1210 से 1218, 1173 से 1187, 1568 से 1574, 134 -142 , 143- 151, सेक्टर- 28 मकान नंबर 379 से 383 शामिल किया गया है।

ऐसे ही ग्रीन फील्ड कॉलोनी में बीएन 818 से 822 ब्लॉक बी, बी एन 1768 से 1772 ब्लॉक ए , बीएन 284 से 288 ब्लॉक बी ग्रीन फील्ड कॉलोनी, सेक्टर – 87 में फ्लैट नंबर 1ए टीआईओ 2 ए , फ्लैट एक सी से 2 सी फ्लैट 1सी से 2सी एसआरएस पर्ल फ्लोर टावर 1, सहगल फार्म अनंगपुर विलेज, सेक्टर- 17 मकान नंबर 1364 से 1370 सैक्टर 17 , मकान नम्बर 1173 -1187 सैक्टर-15 , मकान नंबर 1568- 1574 सेक्टर- 15, मकान नंबर 134 – 142 सैक्टर- 15, मकान नम्बर143 -151 सेक्टर 15 शामिल किया गया है।