April 25, 2024

पोर्नोग्राफी केस : राज को देख चीख पड़ी थीं शिल्पा शेट्टी, बोलीं- पर‍िवार की बदनामी कर दी

पोर्नोग्राफी केस में अरेस्ट राज कुंद्रा की मुश्क‍िलें अभी और भी बढ़ती नजर आ रही हैं. उनके व्हाट्सएप चैट, फोन, चश्मदीद गवाहों के बयान सब राज के इस राज को खोल रहे हैं. इसी मामले में 23 जुलाई को राज की पत्नी एक्ट्रेस श‍िल्पा शेट्टी से पूछताछ की गई. क्राइम ब्रांच ने श‍िल्पा के घर जाकर उनसे राज के पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने और ऐप पर अपलोड करने से जुड़े सवाल किए. लेक‍िन उस दिन जब क्राइम ब्रांच, राज को साथ लेकर श‍िल्पा के पास पहुंची तब एक्ट्रेस का रिएक्शन कैसा था, जानें.

शुक्रवार 23 जुलाई को जब क्राइम ब्रांच जुहू स्थ‍ित श‍िल्पा के घर पहुंचीं तो श‍िल्पा राज को देख गुस्से से चीख पड़ीं. वह चिल्लाते हुए राज से कहती हैं इस केस ने पर‍िवार की बदनामी कर दी है, कई एंडोर्समेंट, बिजनेस डील्स हाथ से निकल गए हैं.

श‍िल्पा से छह घंटे तक पूछताछ की गई और उनका बयान रिकॉर्ड किया गया. क्राइम ब्रांच के सीन‍ियर ऑफ‍िसर ने कहा ‘इस केस में श‍िल्पा शेट्टी का कोई रोल नहीं है. अब तक इस केस में उनकी संलिप्तता नहीं मिली है. इसल‍िए हम उनसे दोबारा कोई सवाल नहीं पूछने वाले हैं.’

राज के अरेस्ट के बाद से ही श‍िल्पा बेहद टूट चुकी थीं. उनका गुस्सा, हैरानी, बौखलाहट, सब राज को देखते ही निकल पड़ा था. उस दिन राज को देखते ही वह अपना आपा खो बैठी. खूब रोई और राज पर चिल्ला पड़ी. श‍िल्पा ने राज से कहा कि ये सब क्यों किया.

श‍िल्पा ने कहा कि पर‍िवार की बदनामी के अलावा कई बिजनेस डील्स अब कैंसल हो गए हैं. इस दौरान राज भी श‍िल्पा से बात करते दिखे. वे खुद को बेगुनाह बता रहे थे और कह रहे थे कि उनके ख‍िलाफ बना इस केस का कोई आधार नहीं है. राज ने कहा कि उन्होंने पोर्न नहीं बल्क‍ि एरॉट‍िका मूवीज बनाई हैं.

पूछताछ से पहले श‍िल्पा राज पर भड़की हुई थीं, लेक‍िन बाद में उन्होंने पति का पक्ष लिया और कहा कि राज पोर्न कंटेंट नहीं बनाते हैं. श‍िल्पा ने बताया कि HotShots ऐप से उनका कोई लेना-देना नहीं है. साथ ही ये भी कहा कि पोर्न और एरॉट‍िका दोनों अलग हैं.

श‍िल्पा ने अपनी बात रखते हुए ये भी कहा कि दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद कंटेंट बहुत ज्यादा अश्लील होते हैं. अपना बयान देने के बाद श‍िल्पा ने मुंबई पुलिस से कहा कि उनके पति पर लगे आरोप सही नहीं हैं. उन्होंने पोर्न और एरॉट‍िका का अंतर बताने की कोश‍िश की.

बता दें कि 19 जुलाई को राज कुंद्रा को पोर्न फिल्में बनाने और उनके मोबाइल एप्स पर स्ट्रीम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 23 जुलाई को कोर्ट में पेशी के बाद 27 जुलाई तक उन्हें पुलिस हिरासत में रखा गया.

मुंबई क्राइम ब्रांच के अफसर मामले की जांच बारीकी से कर रहे हैं. जांच के मुताबिक फरवरी में जब ये रैकेट सामने आया उसी दौरान राज कुंद्रा ने अपना फोन बदल लिया था. उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद अब इस बात का खुलासा किया गया है. राज कुंद्रा और रायन थोरपे को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ्तार किया है.

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा से फाइनेंशियल एंगल और कई सारे अन्य डॉक्यूमेंट्स के तहत गहन पूछताछ की जानी है. मगर इस इनवेस्टिगेशन में राज कुंद्रा पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रहे हैं. 27 जुलाई को एक बार फिर कोर्ट में उनकी पेशी होगी.