May 3, 2024

पुलिस ने बिना मास्क और हेलमेंट के आवागमन करने वालों के किए चालान

Faridabad/Alive News: जिले में जारी महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा यानी लॉकडाउन के दौरान वीरवार की सुबह एनआईटी स्थित नीलम चौक पर यातायात पुलिस द्वारा कोरोना के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए चालान काटे गए।

दरअसल, कोरोना महामारी के चलते लोग कोरोना के नियमों को गंभीरता से नहीं ले रहे है। इन लोगों पर शिकंजा कसने के लिए यातायात पुलिस द्वारा शहर के अलग- अलग चौक- चौराहों पर बिना मास्क के आवागमन और सड़क पर बेवजह घूमने वालों के चालान काटे गए।

एसआई आरके पवार का कहना है कि यातायात पुलिस द्वारा बिना मास्क के वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ 5 सौ रुपए का चालान काट कर उनसे जुर्माना वसूल किया जा रहा हैं। इसके अलावा बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले बाईक सवार के खिलाफ एक हजार रुपए का चालान किया गया। साथ ही एसआई आरके पवार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। अकारण लोग घरों से बाहर न निकलें। समाज में जहां भी जाएं मास्क लगा कर और सोशल डिस्टेंस जरूर बनाए रखें, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।