April 20, 2024

एक बार फिर बढे पेट्रोल और डीजल के दाम, पेट्रोल कई राज्यों में पहुंचा 100 के पार

Mumbai/Alive News : एक तरफ त्योहारों के सीजन में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की जब ढीली कर रखी है। वहीं सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल- डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। आज डीजल के दाम 34 से 37 पैसे तो पेट्रोल के दाम 31 से 35 पैसे बढ़ें हैं। देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है। देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल का दाम 104.79 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.52 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.75 रुपये व डीजल की कीमत 101.40 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 105.43 रुपये जबकि डीजल का दाम 96.63 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.10 रुपये लीटर है तो डीजल 97.93 रुपये लीटर है।

बता दें, कि पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।