May 2, 2024

बिजली रही गुल, मोबाइल और टॉर्च की रोशनी में लोगों ने लगवाए कोरोना रोधी टीके

Faridabad/Alive News : बीके सिविल अस्पताल में बृहस्पतिवार को करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही। ऐसे में लोगों को मोबाइल और टॉर्च की रोशनी में कोरोना से बचाव का टीका लगवाना पड़ा। इससे जहां स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानी हुई। वहीं लोगों में भी अफरातफरी का माहौल रहा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने 50 से अधिक सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण के सेशन आयोजित किए। इस दौरान 13559 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोनारोधी टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सके। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने 54222 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया। वहीं मंगलवार को 30602 व बुधवार को 50034 लोगों को टीके लगाए गए। इसी प्रकार बृहस्पतिवार को भी 50 से अधिक सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण के सेशन आयोजित किए गए। इस दौरान केंद्रों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली।

मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को 11900 लोगों ने सरकारी अस्पतालों में कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाई। इसके अलावा 1659 लोगों ने निजी अस्पतालों में टीके लगवाए। इसमें 9011 लोगों को टीके की पहली व 4548 को दूसरी डोज लगवाई गई।