May 5, 2024

पंचायत चुनाव : 13 जून तक पूरा होगा मतदाता सूचियों निरीक्षण कार्य

Faridabad/Alive News : पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों को तैयार करने और निरीक्षण का कार्यक्रम निर्वाचन आयोग पंचकूला की अधिसूचना के अनुसार 23 मई से लेकर 13 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके लिए लघु सचिवालय के कमरा नंबर 106 में आज बुधवार को बैठक हुई। इस बैठक में उपायुक्त महोदय ने बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने कटवाने और संशोधन करवाने के लिए दिनांक 15 जून से 21 जून 2022 के शाम 4 बजे तक निर्धारित प्रारूप के मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने नाम सुधार और किसी अन्य वार्ड की मतदाता सूची में अपना नाम बदलवाने के लिए दावा, इसके साथ साथ किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटवाने तथा जुड़वाने बारे एतराज और इस संबंध में आपत्तियां और दावे  निर्वाचक अधिकारी और प्राधिकृत कर्मचारी के कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

सीपीएम के नेता वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि उपायुक्त महोदय ने यह भी बताया कि वार्ड वाइज और बूथ वाइज वोटर लिस्ट और ग्राम पंचायत और पंचायत समिति तथा जिला परिषद के लिए आपत्तियां और दावे करने की तिथि 15 जून रहेगी। इसके साथ साथ आपत्तियों और दावे की तिथि 21 जून होगी।